हज़ारीबाग :- डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर हजारीबाग के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संघ मूलनिवासी माइनॉरिटी के सभी एवं अन्य समाज के सम समाज के लोग भी अंबेडकर चौक हृदय स्थल जिला मोड में बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब के तस्वीर पर पुष्पांजलि किया और कैंडल जलाया इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं

मूल निवासी विनोद राम मूल निवासी बंसी राम मूल निवासी सहदेव प्रसाद अंजलि मूल निवासी श्यामलाल राम मूलनिवासी डॉक्टर भागवत राम प्रदीप राम कीर्तन राम सुशील कुमार सुशील कुमार दास धनेश्वर राम एवं हमारे बहुत पुराने परशुराम ओझा जी और कृष्णा कुमार पदाधिकारी एवं संजय दत्त कृष्णा रविदास , महेंद्र दससतीश राज सतीश दास अभियान राम एवं हजारीबाग के अन्य साथी लोग आज बाबा साहब के ऊपर मालार्पण किया