
एक चीनी हैकिंग ग्रुप, Salt Typhoon, ने बड़ी संख्या में अमेरिकियों का मेटा डेटा चुराया है, जिसमें कॉल रिकॉर्ड्स का डेटा शामिल है, जैसे कि किसने, किसे, कब और कहां कॉल की। हालांकि, कॉल की बातों का डेटा नहीं चुराया गया। इस ग्रुप ने अमेरिकी टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों, जैसे Verizon, AT&T, T-Mobile और Lumen, को निशाना बनाया है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस सेंधमारी से बड़ी संख्या में अमेरिकियों का डेटा चोरी हुआ है, जो सर्विलांस, ब्लैकमेल और ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल हो सकता है। इस मामले पर अमेरिकी प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।