सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने 35वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने 35वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार

35 वां प्रांतीय एथलेटिक्स एवं खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली की बहनों ने शिशु वर्ग खो- खो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एवं कबड्डी में भैया की टीम ने द्वितीय पुरस्कार जीता l विद्या विकास समिति, झारखंड द्वारा आयोजित 35 वां प्रांतीय शिशु वर्ग कबड्डी खो-खो एवं एथलेटिक्स खेलकूद समारोह महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मधुपुर में आयोजित हुआ l इस समारोह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली, हजारीबाग की बहनों की टीम ने खो- खो में प्रथम स्थान प्राप्त की एवं कबड्डी में भैया वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की बहनों एवं भैया ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया l

आज विद्यालय की वंदना सभा में विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह ने विजेता भैया- बहनों को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl मौके पर प्राचार्य महोदय ने कहा आप सभी के लगन एवं सतत परिश्रम से आपको यह सफलता मिली है lआप सभी हर प्रतियोगिता में इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त करेंगेl ऐसी शुभकामना दी जाती है l प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में भैया- बहनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में विद्यालय के शारीरिक आचार्य रणजीत सिंह यादव का महत्वपूर्ण योगदान हैl lआचार्य रणजीत सिंह यादव के दिशा निर्देश में प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में भैया – बहन शामिल हुएl वंदना सभा में विद्यालय के भैया -बहन एवं आचार्य बंधु- भगिनी मौजूद थे l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *