
वीओ-बंगलादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमला और अति अत्याचार के विरोध में रामगढ़ में राष्ट्रीय सनातन समाज ने विशाल जन आक्रोश रैली और जनसभा का आयोजन किया। रैली में जिले के सभी प्रखंडों के हजारों सनातनी महिला पुरुष शामिल हुए।इस आक्रोश रैली और जनसभा में सभी हिन्दू संगठन,मठ मंदिर,अखाड़ा समिति और इस्कॉन संस्था ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।आक्रोश रैली रामगढ़ के सिद्धू कान्हु मैदान से प्रारंभ होकर सुभाष चौक में समापन हुआ,महिलाएं हाथ में तख्ती लेकर बंगलादेश के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए हिन्दूओं पर अत्याचार बंद करने का आह्वान किया।इस दौरान बंगलादेश होश में आओ अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हमला बंद करो, इस्कॉन के ब्रह्मचारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को रिहा करो,सहित कई उद्घोष लगाया गया।लोगों ने भारत सरकार सहित भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बंगलादेश के हिन्दूओं पर हमला मामले में हस्तक्षेप करने की मांग किया।