माखन नगर के उत्कृष्ट एक्सीलेंस हाई स्कूल की छवि धूमिल कलंकित हो रही है। यहां फर्जीवाड़े पर फर्जीवाड़ा भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाला पदस्थ प्रभारी प्रचार जी एस ठाकुर अपनी करतूतों के चलते कारनामों के चलते लगातार विवादों में है यह जीएस ठाकुर जिसकी जांच प्रशासन भी कर रहा है इनकी f.i.r. के आदेश 2017 में माखन नगर थाने में हुए थे यह जमानत पर रिहा चल रहे हैं इतना सब कुछ होने के बाद भी मध्यप्रदेश शासन द्वारा इनको उत्कृष्ट स्कूल में ही क्यों पदस्थ किया जा रहा है इनकी निष्पक्ष जांच क्यों नहीं हो रही है यह सब सवाल उठाए गए हैं मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष मंजूर अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आपने कहा उत्कृष्ट स्कूल के प्रभारी प्रचार जी एस ठाकुर ने कई छात्रों से राज्य ओपन परीक्षा कराने के नाम पर जमकर वसूली ठगी को अंजाम दिया है यह कैसे शिक्षक हैं जो वर्षों से एक ही जगह पदस्थ होकर शासन की प्रत्येक योजनाओं में फर्जीवाड़ा चूना लगा रहे हैं नगवाड़ा के छात्र संजय यादव ने आरोप लगाया प्रचार जी एस ठाकुर ने उनसे ₹9000 राज ओपन परीक्षा पास कराए नाम पर लिए हैं कई छात्र और हैं अगर सही जांच होगी छात्र संजय यादव ने कहा वह जांच में उचित सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही क्षेत्रवासियों ने बताया की सीएम राज स्कूल में जो राशि शासन द्वारा उत्कृष्ट शाला के प्रभारी प्रचार को प्रदान की गई थी उसमें वित्तीय अनियमितता फर्जी बिल लगाकर पैसे निकाले गए हैं।
Posted inuttarpradesh