सरकार ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि तंबाकू, सिगरेट और लग्जरी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी दर बढ़ाकर 35% करने का प्रस्ताव है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने स्पष्ट किया कि जीएसटी दरों में किसी भी बदलाव पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है और मंत्री समूह (GOM) ने अपनी सिफारिशें को जीएसटी काउंसिल को नहीं दी हैं।

CBIC ने कहा कि जीएसटी काउंसिल के पास दरों में बदलाव करने का अधिकार है और यह केवल काउंसिल ही इस पर अंतिम निर्णय ले सकती है। जीओएम अभी अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है और जब यह पूरी हो जाएगी, तो इसे जीएसटी काउंसिल के सामने रखा जाएगा।