वाद-विवाद के पक्ष में अनन्या कुमारी तथा विपक्ष में अभिनय राज हुए प्रथम विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कला एवं संस्कृति समिति के तत्वाधान में मंगलवार को ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कार्टूनिंग तथा वाद-विवाद की प्रतियोगिता आयोजित की गई। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में फिजियोथैरेपी विभाग के नोबल प्रकाश पंडित को प्रथम स्थान, अर्थशास्त्र विभाग के विक्की कुमार सोनी को द्वितीय स्थान तथा शिक्षाशास्त्र विभाग के रश्मि कुमारी को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में कुल नौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन्हें अतिथि भवन के सामने वाले बगीचे में बैठाया गया और कहां गया कि यहां से जो इन्हें दिख रहा है उसी को आर्ट पेपर में उतारने है। कार्टूनिंग की प्रतियोगिता का आयोजन मल्टीपरपज परीक्षा भवन में किया गया। इसमें प्रथम स्थान अर्थशास्त्र विभाग के राज कुमार बक्शी, द्वितीय स्थान फिजियोथैरेपी विभाग के अंजली कुमारी तथा तृतीय स्थान प्रबंधन विभाग के कशिश रानी को प्राप्त हुआ।

इसमें कुल 6 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनको विषय दिया गया “मीडिया और राजनीति”। ऑन द स्पॉट पेंटिंग तथा कार्टूनिंग प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में रहे डॉ सुकल्याण मोइत्रा डॉ जॉनी रूफीना तिर्की तथा डॉ अमिता कुमारी। वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में हुआ। इसका विषय था “एक राष्ट्र एक चुनाव”। इसमें अलग-अलग विभाग से कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विषय के पक्ष में बोलने वालों में से राजनीति विज्ञान विभाग की अनन्या कुमारी को प्रथम, शिक्षाशास्त्र विभाग की वीणा कुमारी को द्वितीय तथा हिंदी विभाग की अंजली कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विषय के विपक्ष में बोलने वालों में दर्शनशास्त्र विभाग से अभिनय राज को प्रथम, शिक्षाशास्त्र विभाग से मोहम्मद साजिद को द्वितीय तथा प्रबंधन विभाग से सुप्रिया कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसमें विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ जॉनी रूफीना तिर्की, मानव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ विनोद रंजन, शिक्षाशास्त्री विभाग से डॉ विनीत बांकिरा तथा प्रबंधन विभाग से डॉ कनुप्रिया निर्णायक की भूमिका में रहे।