चरही (हजारीबाग)। जिला के चुरचू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू प्रखंड में प्रखंड के ग्रामीणों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर निम्न विषयों पर मांग रखी गई।जिसमें ग्रामीणों के द्वारा कहा गया है कि कई वर्षों से अस्पताल में 24 घंटा डॉक्टरों की उपस्थिति नहीं होती जिसके कारण प्रखंड वासियों को इलाज के अभाव में हजारीबाग जाना पड़ता है। प्रखंड के ग्रामीणों के पास इतना पैसा भी नहीं है कि जो हजारीबाग में जाकर इलाज करा सके हजारीबाग जिला का सबसे पिछड़ा हुआ प्रखंड भी चुरचू है जो आर्थिक रूप से कमजोर है।ग्रामीणों ने मांग किया चुरचू CHO स्वास्थ्य केन्द्र मे स्वास्थ्यकर्मीयों की अनुपस्थिति होने के कारण दिनांक 26/11/24 को शाम 4:30 बजे रिंकी देवी पति मितलेश यादव उम्र – 32 सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उनको चुरचू आस्पताल लाया गया परन्तु आस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीज को एक से डेढ़ घंटा तक इंतजार करण पडा। कर्मीयों के द्वारा डॉक्टर आने की आश्वासन दिया जा रहा था।

लेकिन डॉ० सरोज कुमारी अपने डयुटी में ना रहकर घर पर थी, इसके बाद ग्रामिणों ने आस्पताल प्रभारी अशोक राम से सम्पर्क किये लेकिन अशोक राम भी डॉक्टर आने का झूठ बोलकर हमलोगों को टालमटोल करते रहें उसके बाद मरीज को सदर आस्पताल के लिए रेफर किया गया परन्तु मरीज की मृत्यु रास्ते में हो गई, ग्रामीण द्वारा मांग डॉक्टर समेत सभी कर्मचारियों का उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से प्रत्येक दिन बनाया जाए जिससे कर्मचारियों डॉक्टरों की उपस्थिति समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो सके और प्रखंड वासियों का इलाज समय पर सही से हो सके जिस धरना के द्वारा ग्रामीण बताया कि इस लचर व्यवस्था के अस्पताल में हमेशा रही है समय रहते हुए कार्यों में सुधार नहीं हुई तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रखंड वासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे