गोमो के चैता पंचायत अंतर्गत मंडल टोला में तीन दिवसीय श्री श्री एक सौ आठ लक्ष्मीनारायण यज्ञ को लेकर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ यज्ञ मंडप से कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में 501 महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लेकर चल रही थी,जबकि इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष और बच्चे शामिल थे. कलश यात्रा विभिन्न

गांव का भ्रमण करते हुए जीतपुर जमुनिया नदी घाट पहुंची जहां पुरोहितों द्वारा सभी देवी देवताओं का आह्वाहन कर जल को कलश में भरा गया. कलश में जल भरने के बाद कलश यात्रा पुनः यज्ञ मंडप पहुंची,कलश यात्रा के दौरान सारा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा.