यह सर्व विदित है कि बांग्लादेश में सनातनी समाज (हिंदू, सिख, जैन एवं बौद्ध) और मठ मंदिरों पर हो रहे बर्बरतापूर्ण अत्याचार चरम पर है। इस अत्याचार के खिलाफ आज ही स्थानीय हजारीबाग स्टेडियम (कर्जन ग्राउंड) में सर्व सनातन समाज हजारीबाग के द्वारा एक विशाल सभा एवं नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता आर्ट कन्या गुरुकुल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कई अन्य एवं कई कार्यकर्ता के लोगों ने सेलिब्रेटिंग में शामिल हुए सुअवसर पर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देने हेतु सनातनी समाज के सभी सदस्यों से अपने अपने दुकान, प्रतिष्ठान, शो रूम, कोचिंग आदि बंद रखने का आह्वान किया गया है।

सर्व सनातन समाज हजारीबाग अपने सभी माताओं, भैया बहनों, बंधुओं से आग्रह करती है कि सभी अपने अपने रोजमर्रा के कार्यों से परे होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना बहुमूल्य समय दें। सभी को पता है कि विभाजन के समय पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों, जैनों एवं बौद्धों की अच्छी खासी संख्या थी, जो अब नगण्य हो चुका है। यही स्थिति अब बांग्लादेश में भी होने जा रही है। बांग्लादेश की वर्तमान सरकार इस कुकृत्य में खुले तौर पर शामिल है। अगर हम सभी अभी भी सचेत नहीं होंगे तो हमारी आनेवाली पीढ़ियां हमें ही कोसेंगी। अतः आप सभी सनातनी बंधु बांधव से सर्व सनातन समाज हजारीबाग आग्रह करती है कि आज ही हजारीबाग को स्वतः स्फूर्त बंद कर और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में इस आप स्वयं के इस यज्ञ में आहूति देकर चट्टानी एकता का परिचय दें और बांग्लादेश सरकार को होश में आने का आह्वान करें। क्योंकि अभी नहीं तो फिर कभी नहीं।