विक्रांत मैसी इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं। पहली तो उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, जिसे हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ये फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की। विक्रांत मैसी के चर्चा में होने की दूसरी वजह है उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें उन्होंने एक्टिंग से संन्यास का ऐलान किया है। विक्रांत मैसी ने हाल ही में फैंस को ये खबर देकर चौंका दिया कि 2025 के बाद वह फिल्में छोड़ रहे हैं। इस ऐलान के कुछ घंटों बाद, विक्रांत संसद परिसर में बालयोगी सभागार में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना सहित फिल्म के अन्य सदस्य ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के लिए पहुंचे। फिल्म देखने के बाद विक्रांत मैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी, और यह अनुभव उनके करियर का अहम पल रहा।विक्रांत मैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से, देश के प्रधानमंत्री के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखना मेरे लिए करियर का हाई पॉइंट है।इस दौरान, विक्रांत मैसी से उनके एक्टिंग से रिटायरमेंट के बारे में भी सवाल पूछा गया।जब विक्रांत से उनके रिटायरमेंट के ऐलान पर सवाल किया गया, तो वह थोड़े बचते हुए नजर आए और इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट बयान देने से परहेज किया। बिना जवाब दिए चलते बने विक्रांत मैसी जैसे ही विक्रांत से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया, बिना कुछ कहे उन्होंने द साबरमती रिपोर्ट की अपनी को-एक्टर राशि खन्ना को आगे कर दिया और खुद वहां से चलते बने। विक्रांत की रिटायरमेंट पोस्ट के बाद फैंस तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। किसी का कहना है कि ये अभिनेता का पीआर स्टंट है तो कुछ अभिनेता से एक्टिंग ना छोड़ने की बात कह रहे हैं।