चूरू
श्रवण शर्मा की रिपोर्ट
21 सूत्री मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
इस अवसर पर कई गणमान्य जन रहे उपस्थित
चूरू में रोडवेज श्रमिक संगठन संयुक्त मोर्चे की ओर से 21 सूत्री मांगो को लेकर राजस्थान रोडवेज बस स्टेण्ड में एक घंटे का विरोध किया गया। 21 सूत्री मांग को लेकर मोर्चा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य तालीम हुसैन ने बताया की माह के प्रथम कार्य दिवस पर वेतन व पेंशन का भुगतान किया जाए,अराष्ट्रीयकृत मार्गो का पुनः राष्ट्रीयकृत किया जाए, और नई बसों की खरीद की जाए, राज्य सरकार के अनुरूप रोडवेज कर्मचारीयों के लिय पेंशन का विकल्प आदि सहित अन्य मांगे की गईं हैं। इस अवसर पर ओआर सीटू अध्यक्ष रामकुमार, एटक अध्यक्ष चुन्नीराम, एटक सचिव बीरबल, इंटक सचिव देवीलाल, आदि मौजूद रहे।