लोयोला स्कूल सिटागढ़ा, हज़ारीबाग में 30 नवंबर को एक भव्य पैरेंट्स नाइट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के छात्रों ने विविध रंग-बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बॉलीवुड गाने, मणिपुरी, गरबा ,कश्मीरी, बिहू , नागपुरी,गोन गाने पर नृत्य , एक शानदार माइम ,अंग्रेजी नाटक (भारतीय शिक्षा प्रणाली का बदलता स्वरूप) , हिंदी नाटक( पारिवार की शिक्षा और संस्कार की जीत), और कंई प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। इसके अलावा, सोशल मीडिया और मोबाइल के नकारात्मक प्रभावों पर भी एक प्रस्तुति दी गई, जो बच्चों और अभिभावकों को इन प्रभावों से होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करती है। इस शानदार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हज़ारीबाग के जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण रंजन भी उपस्थित हुए और विद्यालय की वार्षिक पत्रिका को रिलीज़ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बॉन सेकोर्स स्कूल मटुकद्वार की प्रधानाचार्य श्रीमती कास्पर रानी भी उपस्थित थीं।

कार्यक्रम में दिनेश खंडेलवाल, मुकेश कुमार, जेसुइट समाज के रेक्टर्स, सुपीरियर्स, फादर्स, ब्रदर्स, वी.टी.आई. की प्रधानाचार्य श्रीमती स्टेला एच.सी., होली क्रॉस हज़ारीबाग की मिनी अब्राहम, सेक्रेड हार्ट स्कूल की गीता कुमारी, एडीशन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया की सुधा मैम, और संत जेवियर स्कूल गुडवा की श्रीमती रोसलीना भी मौजूद थे । स्कूल के प्रधानाचार्य फीलमोन तिर्के एस.जे . ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ इनहोने यह भी संदेस दिया की यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा, उनके संस्कार और शिक्षा के महत्व को उजागर करने के लिए आनेवाले दिनो मे यह एक महत्वपूर्ण कारागार साबित होगा । कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य सिस्टर मार्लिन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम मे उपस्थित सभी मेहमानो,अभीभावको,और संपूर्ण लोयोल परिवार को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लीए धन्यवाद दी।अतः इनके देख रेख मे हि रहकर संपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी कि गई थी और अंततः इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।