जमुई सदर अस्पताल के लचर व्यवस्था पर नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने अस्पताल पहुंचकर नाराजगी जताई, जिसके बाद कुछ चिकित्सक समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ से भीड़ गये, मामला बिगड़ता देख चिकित्सक मौका देखकर निकल गये, हालांकि बाद में अन्य चिकित्सक एवं बुद्धिजीवीयो द्वारा मामले को शांत कराया गया, दरअसल सोनो प्रखंड अगाहारा गांव की रुबैना खातून का तबियत बिगड़ जानें के कारण उनके परिजनों ने उसे जमुई सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक हड्डी विषेशज्ञ विशाल आनंद ने मरीज को पटना रेफर कर दिए,इसकी सूचना जब गौरव सिंह राठौड़ को मिला तो वे अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक से कहा कि आप हड्डी विषेशज्ञ है और ऐसे में अन्य विभाग के रोगीयो को बिना देखे कैसे पटना रेफर कर दिए, इतना सुनते ही चिकित्सक बेकाबू हो गये और परिजन को ही डाट फटकार करने लगें,इसको लेकर गौरव सिंह राठौड़ ने जमकर लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ मोर्चा खोल दिए, जिसके बाद चिकित्सक और गौरव सिंह राठौड़ की बीच नौक झौक शुरू हो गई,मामला गंभीर देखते हुए चिकित्सक वहां से निकल पड़े, हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था, ऐसे में सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सकों के द्वारा मामला को शांत कराया गया, हालांकि इसी डा मृत्यंजय पंडित के ऊपर परिजनों ने हाथापाई का भी आरोप लगाया है, सिविल सर्जन ने मामले की जांच करने की बात कही है, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने मिडिया से बात करतें हुए कहा कि चिकित्सक के गलत रवैए के विरूद्ध बहूत जल्द आंदोलन करेंगे,इस संदर्भ में डीएम को भी आवेदन सौंपा जाएगा।
Posted inJharkhand Uncategorized