शेयर बाजार में एक फीसदी की गिरावट के बाद अब शानदार तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 732 अंक बढ़कर 79,776 पर और निफ्टी 205 अंक चढ़कर 24,119 पर पहुंच गया है। बाजार में यह रैली मुख्यतः इंटरनेशनल बाजार से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के कारण है। सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा और

भारती एयरटेल में 3% की तेजी आई, जबकि कुछ अन्य कंपनियों में भी 2% तक की वृद्धि हुई। 28 नवंबर की गिरावट का कारण अमेरिकी नीतियों और ब्याज दरों में अनिश्चितता थी, खासकर आईटी सेक्टर में कमजोरी के कारण, जो अमेरिकी बाजार से जुड़ा है।
