उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बीते हफ्ते जिले की शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बड़े स्तर हिंसा भड़क गई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस घटना के बाद से ही संभल को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। इस हिंसा में शामिल करीब 28 लोगों को पकड़ा जा चुका है और बड़ी संख्या में आरोपी फरार भी चल रहे हैं। इस बीच शुक्रवारप को एक बार फिर से संभल हाई अलर्ट पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये जुमे की नमाज का दिन है और आज ही मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट भी सामने आने वाली है। नमाज

शांतिपूर्वक होगी- डीआइजी मुनिराज मुरादाबाद रेंज के डीआइजी मुनिराज जी ने कहा- शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्वक होगी और इसके लिए हमने सभी इंतजाम किए हैं। 3 स्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है। पीएससी, आरएएफ भी तैनात की गई है। ASI के वकील का आया जवाब एएसआई टीम द्वारा आज जिला अदालत में शाही जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी। इससे पहले भारत सरकार और ASI का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु कुमार शर्मा ने कहा- “हम आज अदालत में अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं।”