पंडवा।पलाम।पंडवा प्रखंड अंतर्गत लोहड़ा पंचायत के गड़ेरियाडिह में अवस्थीत स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्तिथि ग्रामीणों ने कुछ बीचित्र बताया।दवा लेने आये ग्रामीणों ने बताया की यह उपकेंद्र सप्ताह में मात्र दो से तीन दिन खुलता है।जिसके कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है।तंग ग्रामीणों ने उपकेंद्र सी एच ओ से अपनी बात रखते हुए कहा की इस उपकेंद्र से रेगुलर स्वास्थ्य सुबिधा क्यों नहीं मिल पा रहा है? प्रतिउत्तर में सी एचो ओ का जबाब होता है की हम से सीनियर पदाधिकारी कहते है की

मात्र सप्ताह में तीन दिन ही जाये। साथ ही साथ जहाँ तक उपकेंद्र के बॉउंड्री के अंदर की बात करें तो पूर्ण रूप से उपकेंद्र घास,फुस से भरा पड़ा है। मौके पर उपस्थित नहीं होने के कारण सी एच ओ से मोबाइल के माध्यम संपर्क किया गया तो सी एच ओ ने कही की हमे तीन दिन ही सेंटर खोलने के लिए कहा जाता है और हमारे पास जो भी स्टाफ है उन्हें बी पी भी नापने नहीं आता है जिसके चलते अन्य के भरोसे सेंटर को नहीं खोला जा सकता है