नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंकशन पर गुरुवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब गोमो आ रही रांची दुमका एक्सप्रेस का एक बोगी गोमो जंक्शन में दुर्घटना का शिकार हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल में उपस्थित कर्मियों के हाथ पांव फूल गए,जिसके बाद धनबाद से अधिकारी और कर्मी गोमो स्टेशन पर पहुंच राहत कार्य में जुट गए. घटना के समय उस बोगी में 40 यात्री सवार थे,जिसमें 15 यात्री घायल थे,घायल यात्रियों में चार गंभीर रूप से घायल थे,जबकि सात यात्रियों को आंशिक रूप से चोटें आईं थीं. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त बोगियों में चीख पुकार मच गई,जिसके बाद रेल कर्मियों द्वारा

उस बोगी को काटकर स्ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला गया तथा घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया,वहीं घटना के बाद एंबुलेंस के शोर और चीख पुकार मच गई थी, घटना के बाद एन डी आर एफ,आर पी एफ,हरिहरपुर पुलिस भी त्वरित कार्रवाई में जुटी रही. वहीं मौके पर धनबाद मंडल रेल प्रबंधक,आरपीएफ कमांडेंट समेत कई अधिकारी मौके पर डटे रहें. बताते चलें कि यह घटना सच में नहीं घटित हुई है बल्कि अधिकारियों द्वारा गोमो स्टेशन के रेलवे यार्ड में मौक ड्रिल किया गया था,जहां भविष्य में होने वाली ट्रेन हादसों के बाद कैसे त्वरित कार्रवाई की जा सके,इस मौक ड्रिल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे थे.