देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को उज्जैन में “श्री महाकाल लोक” लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्रीजी ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना एवं आरती की, तत्पश्चात श्री महाकाल लोक का लोकार्पण कर निरीक्षण किया। लोकार्पण समारोह की उपलक्ष्य में जिले के शिव मंदिरों को विद्युत साज-सज्जा एवं रंगोली से आकर्षण रूप दिया गया। मंदिरों में प्रातः समय से ही श्रृद्धालुओं ने दर्शन-पूजन एवं आरती की। जिले के गाँव-गाँव, शहर-शहर देवालयों में बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर शिव भजन, पूजन, कीर्तन, अभिषेक, आरती की, शंख-ध्वनि, घंटे-घड़ियाल बजाए गए, मंदिरों में दीपक जलाए गए तथा धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर “श्री महाकाल लोक” लोकार्पण का उत्सव मनाया गया। जिससे जिले के गांव एवं नगर शिव भक्तिमय हुए। जगह-जगह मंदिरों में एलईडी पर श्री महाकाल लोक लोकार्पण का प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई, जिससे जिले का जन -जन “श्री महाकाल लोक” लोकार्पण का साक्षी बना। जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा एवं बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर आगर में श्री महाकाल लोक लोकार्पण उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर आगर मे कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा बाबा बैजनाथ की पूजा की गई। मंदिर प्रांगण में श्री महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम की कड़ी में प्रातः समय से ही विभिन्न धार्मिक आयोजन किए, बाबा बैजनाथ का पूजन, अभिषेक एवं भजन मंडलियों द्वारा भजन गाए गए। मंदिर परिसर में बड़ी एलईडी पर ” श्री महाकाल लोक” लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों द्वारा देखा गया। कार्यक्रम में इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डी एस रणदा, एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी एस एल आर राजेश सरवटे सहित अन्य अधिकारी, पुजारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।