भेलवारा जंगल में जंगली हाथी के हमले से एक की मौत वही दो घायल। हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने घायलों और परिजनों को दी सांत्वना, हरसंभव सहायता का आश्वासन। मेरा कार्यालय हो यह मेरा आवास, आपके लिए मेरे द्वार हमेशा खुले रहेंगे :– प्रदीप प्रसाद। मेरा उद्देश्य है कि इस क्षेत्र के सभी निवासियों को सुरक्षित और भयमुक्त माहौल मिले :– प्रदीप प्रसाद। सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत भेलवारा के पोथातारी जंगल में 26 नवंबर को करीब दोपहर 3:00 बजे जंगली हाथी के हमले में एक परिवार के तीन लोग शिकार बने। इस हादसे में पूनम देवी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पिंकी कुमारी और रोशनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही नवनिर्वाचित हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने न केवल परिवार को सांत्वना दी बल्कि उनकी हरसंभव मदद का वादा किया। उन्होंने परिजनों से कहा यह घटना अत्यंत दुखद है। आपके परिवार के साथ जो हुआ, उसका दुख हम सभी को है। मैं आपको यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं और मेरी पूरी टीम इस कठिन समय में आपके साथ खड़ी है।

श्री प्रसाद ने यह भी बताया कि वह पिछले दो दशकों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं और यह सेवा कार्य हमेशा जारी रहेगा। उन्होंने परिजनों से कहा चाहे वह मेरा कार्यालय हो या मेरा आवास, आपके लिए मेरे द्वार हमेशा खुले रहेंगे। यदि किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। आपकी समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत कर जंगली हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने और उनकी सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने मृतका पूनम देवी के परिजनों को मुआवजा दिलाने और घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा हम वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस योजनाएं तैयार करेंगे। मेरा उद्देश्य है कि इस क्षेत्र के सभी निवासियों को सुरक्षित और भयमुक्त माहौल मिले। यह घटना क्षेत्र में बढ़ते मानव-पशु संघर्ष की ओर इशारा करती है, जिसके समाधान के लिए विधायक ने दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने के लिए वह स्वयं पहल करेंगे।