हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आयोजित सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का धमक विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही शुरू हो चुका है। ज्ञात होगी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में इस टूर्नामेंट का क्रमवार आयोजन किया जा रहा है और चुनाव आदर्श आचार संहिता के कारण इस बीच में स्थगित किया गया था। अब चुनाव समाप्ति के बाद हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र में एक बार फिर से फुटबॉल का जुनून देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी प्रखंड स्थित कृषि फार्म मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। यहां इस टूर्नामेंट के उद्घाटन में बतौर में करती थी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक रोशन लाल चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में की मारकर इस टूर्नामेंट का शानदार उद्घाटन किया। उक्त टूर्नामेंट में केरेडारी प्रखंड क्षेत्र की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है इन सभी टीमों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आकर्षक नमो जर्सी भेंट किया गया। ज्ञात हो कि टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को नगद राशि के साथ आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंटकर सांसद मनीष जायसवाल की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा । मौके पर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल का खेल खिलाड़ियों के प्रति यह उद्गार उनके असीम प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल के क्षेत्र में उनके द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संपूर्ण झारखंड का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है । रामगढ़ के दुलमी प्रखंड में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक प्रदीप प्रसाद सांसद मनीष जायसवाल के इस पहल ने खेल के क्षेत्र में लाई एक नई क्रांति: प्रदीप प्रसाद ——– हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट श्रृंखला के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हरेक प्रखंडों में इसका आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा क्षेत्र के अधिकतर प्रखंडों में इसका सफल आयोजन और समापन भी हो चुका है लेकिन बचे हुए प्रखंडों में विधानसभा चुनाव बीतने के बाद आयोजन जारी है।
इसी कड़ी में मंगलवार को रामगढ़ जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुलमी प्रखंड में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज झारखंड मैदान, शिकनी में हुआ। यहां टूर्नामेंट के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद, रामगढ़ के युवा भाजपा नेता राजीव जायसवाल, नमो खेल श्रृंखला से जुड़े बंटी तिवारी, जयप्रकाश और बलराम कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने यहां उपस्थित होकर फुटबॉल में की मारकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । इस टूर्नामेंट में दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी टीमों को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आकर्षक नमो जर्सी भेंट किया गया । मौके पर हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बतौर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का लगातार आयोजन कर फुटबॉल के पुराने क्रेज को जीवन किया है और अब सांसद बनने के बाद संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की धमक से फुटबॉल खेल के क्षेत्र में एक नया क्रांति आया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सांसद मनीष जायसवाल का यह पहल आने वाले समय में झारखंड के ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारकर उचित प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने में मिल का पत्थर साबित होगा ।