आज भारतीय जीवन बीमा निगम के हजारीबाग मंडल कार्यालय प्रांगण में केंद्रीय श्रम संगठनों तथा संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा 26 नवंबर 2024 को किसानों के ऐतिहासिक दिल्ली मार्च तथा राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के समर्थन में बीमा के कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के साथियों द्वारा उनके समर्थन में द्वार प्रदर्शन का आयोजन किया गया । इस द्वारा प्रदर्शन को सीटू के साथी गणेश कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह यह राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस केंद्रीय श्रमिक संगठन तथा संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्ता 12 मांगों को लेकर किया गया है इसमें मुख्य रूप से चार श्रम कानून को वापस लेना, ठेका कारण की प्रथा को खत्म करना ,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाना ,महंगाई पर रोक लगाना, काम करने के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग को लेकर किया गया है ।उन्होंने यह भी सरकार से मांग की कि पुरानी पेंशन योजना को जल्द से जल्द लागू किया जाए तथा गीग वर्कर्स के लिए कानूनी एवं सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार मुख्य रूप से कॉर्पोरेट के लिए कार्य कर रही है ।

इस द्वार सभा को संबोधित करते हुए बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के महामंत्री जगदीश चंद्र मित्तल ने कहा कि भारत सरकार आईआरडीए के माध्यम से भारतीय जीवन बीमा निगम के हितों पर कुठाराघात कर रही है। आईआरडीए द्वारा निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न निर्णय लिए जा रहे हैं और इसके दुष्परिणाम स्वरूप भारतीय जीवन बीमा निगम को भी अपने राष्ट्रीयकरण के सिद्धांतों से हटकर काम करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है उन्होंने आह्वान किया कि मजदूरों एवं किसानों के साथ हमें कंधा से कंधा मिलाकर सरकार की इन जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करना होगा तथा खिलाफत करना होगा एवं उसे वापस लेने के लिए मजबूर करना होगा। इस द्वारा सभा की अध्यक्षता प्रतिभा लकड़ा ने की इसमें मुख्य रूप से भाग लेने वाले में विवेक सहाय ,दुर्गा सिंह, राजेंद्र प्रसाद ,सौरभ शंकर ,रौनक भूषण, कीर्ति, आशा मिंज,सुरंजना घोष प्रवीर राणा ,अख्तर हुसैन इत्यादि थे।P