भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति अब ठीक है। अगले 2-3 घंटों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। आरबीआई प्रवक्ता ने बताया कि उनकी तबीयत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।
शक्तिकांत दास का वर्तमान कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, और यह सवाल बना हुआ है कि वे अपने पद पर आगे बने रहेंगे या नहीं। उन्होंने दिसंबर 2018 में उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद RBI के 25वें गवर्नर का पदभार संभाला था। अपने छह साल के कार्यकाल में उन्होंने कोविड महामारी और महंगाई जैसी चुनौतियों का प्रभावी रूप से सामना किया। शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हैं और पहले पंद्रहवें वित्त आयोग के सदस्य और G20 में भारत के शेरपा रह चुके हैं।