यूपी में संभल में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सभी से शांति की अपील की है. पूर्व सीएम ने कहा कि संभल की शांति की अपील के साथ ही ये भी अपील है कि कोई भी इंसाफ की उम्मीद न छोड़ें. नाइंसाफी का हुक्म ज्यादा दिन नहीं चलता है. सरकार बदलेगी और न्याय का युग आएगा.
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि जब मस्जिद का सर्वे हो चुका था तो फिर टीम वहां क्या करने गई थी. टीम को केवल माहौल खराब करने के लिए भेजा गया था. हमारी बात आप तक न पहुंचे इसके लिए यह सब कुछ कराया गया. उन्होंने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिना तैयारी के सर्वे क्यों कराया गया? सरकार ने ये सब जानबूझकर किया है. उपचुनाव पर चर्चा न हो इसलिए सरकार ने हिंसा करवाया है.