:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI 123Pay की भुगतान सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। यह सुविधा खास तौर पर उन 40 करोड़ फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए है, जो बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं। UPI 123Pay के जरिए यूजर्स आईवीआर कॉल, मिस्ड कॉल, ऐप-बेस्ड ट्रांजैक्शन और साउंड-बेस्ड पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे पहले RBI ने UPI वॉलेट लाइट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये की थी। मार्च 2022 में शुरू हुई UPI 123Pay सेवा ग्रामीण और छोटे शहरों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है, जिससे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा और फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को अधिक सहूलियत मिलेगी।