रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं.बीजेपी के अशोक सिंह – 62257 राजद प्रत्याशी अजीत सिंह 35825 बीएसपी प्रत्याशी सतीश यादव- 60895 वोट मिले जिसमें बीजेपी के अशोक सिंह बीएसपी के सतीश कुमार यादव को पराजीत कर 1362 मतों से जीत हासिल किए। जबकि जन सुराज के सुशील कुशवाहा- 6513 एवं राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी राजकुमार राम को 1543 मत प्राप्त हुए। भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार सिंह ने 1362 मतों से जीत हासिल की है. भाजपा से अशोक कुमार सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सतीश यादव उर्फ पिंटू को हराया है. बता दें कि सतीश यादव उर्फ पिंटू पूर्व विधायक अंबिका सिंह यादव के भतीजे हैं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे पुत्र अजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे। वहीं जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की पार्टी के प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा को 6513 मतों पर संतोष जनक
होना पड़ा. इधर जीत के बाद आधिकारिक पुष्टि होते ही भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। वे अपने-अपने निजी साधनों मोहनिया के बाजार समिति गेट के बाहर स्वागत के लिए पहुंच गए. जीत के बाद भाजपा के अशोक कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि रामगढ़ के सम्मानित पूरे जनता की जीत है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार सहित तमाम एनडीए के नेताओं को भी जीत का श्रेय दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत मेरे लिए जश्न मनाने का जीत नहीं है बल्कि रामगढ़ की जो चुनौतियां हैं पिछले 4 सालों से ज्यों की त्यों बनी हुई है मुझे उसका समाधान करना है. जनता ने एक बार फिर मेरे विश्वास पर भरोसा किया है जो मेरे कंधे पर रामगढ़ की जिम्मेदारी पड़ी है उसका मैं ईमानदारी से निर्वहन करूंगा. मैं शुरू से ही जात-पात के खिलाफ पर लड़ता आया हूं. इस बार भी रामगढ़ की जनता ने जात-पात धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर मुझे आशीर्वाद दिया है।