:SRO और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) 4 दिसंबर को एक संयुक्त मिशन Proba-3 लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इस मिशन में दो स्पेसक्राफ्ट, ऑकल्टर स्पेसक्राफ्ट (OSC) और कोरोनाग्राफ स्पेसक्राफ्ट (CSC), शामिल हैं, जिन्हें भारत के सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV-XL रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा।
Proba-3 का उद्देश्य सूर्य के वायुमंडल (कोरोना) की गहराई से स्टडी करना है। यह मिशन अनोखा है क्योंकि दोनों स्पेसक्राफ्ट स्पेस में सटीक जुगलबंदी के साथ काम करेंगे। मिशन सूर्य की सतह और सौर-तूफानों की उत्पत्ति को नजदीक से समझने में मदद करेगा, जिससे सौर गतिविधियों पर नई जानकारी जुटाई जा सकेगी।