कैमूर जिला के हर प्रखण्ड में पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर लोग नामांकन कर रहे हैं, जो कि नामांकन की प्रक्रिया 13 नवम्बर से ही शुरू हो चुका है, ऐसे में कैमूर जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत सलथुआ पंचायत के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु चौबे का आरोप है कि पैक्स चुनाव में मिस मैच जन्मतिथि के लोग अध्यक्ष पद के लिए सलथुआ पंचायत से नामांकन किये है, जिसकी जांच को लेकर उन्होंने कैमूर डीएम सावन कुमार से जांच कराने की गुहार लगाए हैं, जिस पर जानकारी देते हुए तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु चौबे ने नाम नहीं रखते हुए बताया कि सलथुआ में कुछ लोगों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है जिनका जन्मतिथि 18 महीने मिस मैच हो रहा है, जिसको लेकर मैं
कैमूर डीएम से जांच कराने की मांग करता हूं, ताकि शांति पूर्वक पैक्स अध्यक्ष पद का सलथुआ चुनाव हो सके, और सही उम्मीदवार चुनाव में भाग ले सकें, वहीं कुदरा बीडीओ ने बताया कि फिलहाल अभी सभी लोगों का आवेदन लिया जा रहा है जांच के बाद छटनि की प्रक्रिया किया जाएगा, वहीं इसपर जानकारी देते हुए कैमूर डीएम सावन कुमार ने बताया कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में अगर आता है तो जो आपत्ति जीता रहे हैं नियम के अनुकूल साक्ष्य लेकर आए परोक्ष रूप से रखें जिसको लेकर अधिकारियों द्वारा जांच कराया जाएगा उसके बाद जो भी बात सामने आएगा उसपर नियम संगत कार्रवाई किया जाएगा।