माउन्ट एग्माॅन्ट स्कूल में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी- आज दिनांक 23.11.2024 को कनहरी हील रोड अवस्थित माउन्ट एग्माॅन्ट स्कूल में भव्य कला, विज्ञान एवं लेगो प्रदर्शनी का अयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय लाॅ काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 रश्मि प्रधान थी। उन्होंने फीता काट कर इसकी शुभारंभ किया साथ में विद्यालय ट्रस्टी मैम श्रीमति मंजू सिंह उनकी आगवानी की वहीं विद्यालय के बच्चों ने उन्हें पुष्प गुच्छ दे कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी अवलोकन उपरांत बच्चों को स्वर्णिम दिशा-निर्देश दिया। बच्चों की सांेच, उनकी क्षमता का मुख्य अतिथि डाॅ0 रश्मि प्रधान ने मुक्त कंठ से भूरी-भूरी प्रशंसा कीं इस प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षक निम्न बिंदु थे-
- विभिन्न प्रकार के साँपों की जानकारियाँ तथा उनके काटने पर समुचित उपचार।
सनद रहे इस ज्ञान प्रदर्शनी हेतु कुछ जीवित साँपो को भी उपलब्ध कराया गया था।
- ब्लाइन्ड स्टीक, हिमोडाइलेसिया, वेस्ट वाटर ट्रीटमेन्ट प्लाँट, सेटेलाईट कम्यूनिकेशन, स्मार्ट जेबरा क्राॅसिंग तथा विभिन्न प्रकार के चिकित्सीय पौधे जो हजारीबाग के वनों में पाए जाते हैं साथ ही ऐतिहासिक वस्तुएँ जैसी अनेक ऐसे माॅडल बच्चों ने प्रदर्शनी में रखे थे जो आगंतुकों का मन मोह रहा था तथा बच्चों की प्रतिभा पर आश्चर्यचकित थे।
विद्यालय प्रांगण में अभिभावकों तथा अन्य आगंतुको की भारी मात्रा में भीड़ देखी गई। माउन्ट एग्माॅन्ट विद्यालय प्रतिवर्ष ऐसी प्रदर्शनी की आयोजन कर हजारीबाग के शिक्षाजगत में एक नयी पहचान बना रही है। आगंतुक विद्यालय की इस सार्थक प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते दिखाई पड़ रहे थे।