:चांद.विद्यालय एक वैसी जगह होती है,जहां कुछ बेहतर करने का अवसर मिलता है.इस कार्यक्रम में जीवन का सार छुपा है.दयालुता , सहानुभूति और करुणा मानवता की ओर ले जाने का महत्वपूर्ण माध्यम है.उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में सूर्या हॉस्पिटल चंदौली उत्तर प्रदेश के डॉक्टर गौतम त्रिपाठी ने कही.उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और बच्चे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे.उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दिया शनिवार को मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद में अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर गौतम त्रिपाठी सूर्या हॉस्पिटल चंदौली, मानव भारती विद्यालय चांद के सचिव धनंजय पांडेय तथा अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.इस अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का थीम रतन टाटा जी के जीवन पर आधारित था.उनके जीवन पर आधारित नाटक नुक्कड़ और संदेश प्रस्तुत किया गया उत्तर प्रदेश तथा बिहार के आठ विद्यालयों के 253 प्रतिभागी हुए शामिल= मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद में आयोजित अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश तथा बिहार के कुल आठ विद्यालय शामिल हुए .बिहार के दिल्ली पब्लिक स्कूल भभुआ, जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया , कृष्णा सेंट्रल स्कूल मोहनिया, मंगलम इंटरनेशनल स्कूल मोहनिया ,पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी कुदरा, हेरीटेज ग्लोबल स्कूल केवां ,मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद तथा उत्तर प्रदेश के द रमन पब्लिक स्क
चंदौली के कुल 253 प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में भाग लेने के लिए शामिल हुए विभिन्न विधाओं के लिए बनी थी निर्णायक टीम=अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में आयोजित विभिन्न विधाओं के लिए अलग-अलग निर्णायक मंडल का गठन किया गया था.कार्यक्रम संपन्न होने के बाद निर्णायक मंडल के द्वारा निर्णय सुनाया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों और विद्यालय को सम्मानित किया गया। विभिन्न विधाओं में बच्चों ने दिखाया दमखम _ मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद में नाटक नुक्कड़,ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता, लोक नृत्य,तथा परिचर्चा आयोजित की गई. विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर नाटक नुक्कड प्रस्तुत किया गया.वही परिचर्चा डॉक्टर दुर्गा प्रसाद पांडेय मेमोरियल स्मृति व्याख्यान पर बेहतर प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित= अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में आयोजित विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. डिबेट प्रतियोगिता में मंगलम स्कूल के सुमैया उस्मानी प्रथम ,मानव भारती हेरीटेज स्कूल के शिवम द्वितीय और जवाहर नवोदय विद्यालय के स्मृति मालाकार तीसरे स्थान पर रहे .वॉल पेंटिंग में मानव भारती हेरीटेज स्कूल प्रथम और मंगलम इंटर नेशनल स्कूल दूसरे स्थान पर रहे. ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में मानव भारती हेरीटेज स्कूल की जिक्रा प्रथम ,रचना द्वितीय और पैराडाइज की जूही मौर्य तीसरी स्थान पर है. ड्राविंग एंड पेंटिंग वर्ग 9 से 11 में मानव भारती के स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और व मेडल देकर सम्मानित किया गया