बुधनी के रेहटी थाना क्षेत्र के देलावाडी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास से अजित पवार अपनी पत्नी के साथ में रखे ₹300000 मूल्य के सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल आदि सामान बैग में रखा था, वहीं कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चुरा ले गया, फरियादी द्वारा रेहटी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एसडीओपी शशांक गुर्जर के निर्देशन में थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राजपूत के निर्देशन में एक टीम गठित की गई, मुखबिर की सूचना पर राहुल यादव निवासी पान गुराडिया को गिरफ्तार कर सोने की चैन पेंडेंट के साथ 6 सोने की अंगूठी, सोने की बूंदी टीका, मंगलसूत्र, सोने की नथ पायल और विवो कंपनी का मोबाइल सहित ₹300000 मूल्य के आभूषण जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा रेहटी पुलिस द्वारा चोरी का पर्दाफाश करने पर टीम को इनाम पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी की गई है।
Posted inMadhya Pradesh