जनपद सिद्धार्थनगर में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, तहसील डुमरियागंज के अंतर्गत भरवटिया मस्ताहकम व आसपास के गांव मूल रूप से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं बाढ़ की चपेट में आने से कई एकड़ फसलें नष्ट हो गई हैं तो वही गांव में आने जाने का रास्ता पूर्ण रूप से बाधित है… आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों को जीवन यापन करने के लिए सामग्री आदि मुहैया नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि दो-तीन दिन से हम लोग बाढ़ की चपेट में हैं और हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक कोई हमारी सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि वर्तमान विधायक सैयदा खातून का निवास स्थान मात्र 1 किलोमीटर दूर है परंतु उनके द्वारा भी कोई खोज खबर नहीं ली गई।
Posted inuttarpradesh