असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद और एमजीएम हेल्थकेयर, चेन्नई के सहयोग से पहली बार धनबाद में लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है। यह क्लिनिक 27 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को असर्फी हॉस्पिटल में आयोजित होगा और इस पहल का उद्देश्य झारखंड और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ हरेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि,”हम हमेशा से मरीजों की बेहतरीन देखभाल और सेवाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध रहे हैं। यह सफलता हमारी पूरी टीम की मेहनत और मरीजों के प्रति हमारी सच्ची सेवा भावना का परिणाम है।
हम आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त और सुलभ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।” जो लीवर और किडनी संबंधित गंभीर समस्याओं से पीड़ित हैं, उन्हें बेहतर परामर्श तथा उपचार की आवश्यकता है। इस क्लिनिक में एमजीएम हेल्थकेयर, चेन्नई के विशेषज्ञ डॉ. त्यागराजन श्रीनिवासन, एमबीबीएस. एमएस. डीएनबी (सर्जिकल गैस्ट्रो), वरिष्ठ सलाहकार और निदेशक, लिवर रोग संस्थान. प्रत्यारोपण और एचपीबी सर्जरी एवं डॉ. विक्रम सागर टीवी, एमबीबीएस, एमआरसीपी (यूके), सीसीटी इन रीनल मेडिसिन (यूके), एफआरसीपी (एडिनबर्ग), एफआरसीपी (लंदन), वरिष्ठ सलाहकार नेफ्रोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट फिजिशियन शामिल होंगे, जो लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए परामर्श प्रदान करेंगे और मरीजों के लिए उचित उपचार की योजना बनाएंगे।