धनबाद में सक्रिय है महिला ठग का गैंग। जी हां इस गैंग की मुखिया सुलेखा सैन बताई जाती हैं जो कि धनबाद लॉ कॉलेज के पास अपने नवनिर्मित मकान में रहती हैं और पति का नाम संतोष कुमार बताया जाता है जो कि,लोगो का कहना है कि अब वे उनके साथ नहीं रहते। वैसे ये महिला दावा करती हैं कि वे बैंक से लोन दिलवाती हैं जिससे लोग इनपर भरोसा करते हैं और फिर तरह तरह के बहाने बना कर लोगों से कर्ज मांगती है और कर्ज चुकाने के वक्त लोगो को डरना, धमकाना शुरू कर देती हैं अपने गिरोह के लोगों द्वारा ऐसा कहना है भुक्तभोगियों का ठगी की शिकार हुई है मौसमी,अरविंद राय,नीलम कुमारी,अरुण कुमार,गोपाल छोटू, बबीता, और अन्य लोग । आज इस व्यस्त जीवन में कोई थाना पुलिस के चक्कर
में नहीं पड़ना चाहता है जिससे ऐसे लोगों का हौंसला अधिक बढ़ जाता है। इनकी शिकायत पर और राष्ट्रीय मानव अधिकार के धनबाद जिला के , अध्यक्ष अभिजीत राज के पहल पर,लोगो को सावधान करने के लिए हमने यह रिपोर्ट तैयार की है। Newz India 24 ने सुलेखा सेन से फोन पर बात भी किया हम सुनवाएंगे उनकी कॉल रिकॉर्डिंग दर्शकों को। किस प्रकार उन्होंने इस बात को बेबुनियाद बताया प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की