संत लॉरेंट्ज स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी: छात्रों ने पेश किए ज्ञानवर्धक मॉडल | 

संत लॉरेंट्ज स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी: छात्रों ने पेश किए ज्ञानवर्धक मॉडल | 

संत लॉरेंट्ज इंग्लिश स्कूल में छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभा के बल पर कई ज्ञानवर्धक मॉडल पेश किया । विद्यालय के कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। इन मॉडलों को देखकर विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति रुचि साफ झलक रही थी।विद्यालय के निदेशक विजय कुमार तिवारी ने कहा कि विज्ञान मेले में छात्रों को जवाबदेही की भावना जगाई जाती है और स्तरीय शिक्षा देने की प्रक्रिया को दिखाया जाता है साथ ही चेयरपर्सन पिंकी तिवारी ने देश के मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में बताया कि वह कहा करते थे कि अगर आपका लक्ष्य निश्चित है तो आपको उस लक्ष्य की प्राप्ति से कोई नहीं रोक सकता। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में भभुआ नगर परिषद चेयरमैन बबलू तिवारी उपस्थित रहे ही डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, डॉ मनोज दुबे, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आमिर खान सम्मिलित हुए।, छात्र-छात्राओं के बनाए गए मॉडल मे – शिवांशु कुमार,साजिद खान,रक्षय यादव, दिव्यांशु पटेल, नीरज यादव, ने बहुउद्देशीय कृषि रोबोट मॉडल बनाया। आयुष सिंह, अनीश कुमार सिंह, रोहन कुमार ठाकुर, कृष्णा पटेल, आयुष कुमार, ने जयवाना तोप मॉडल बनाया। बुशरा परवीन, एलिशबा खान, ज्योति चौबे, आकांक्षा कुमारी, ने स्मार्ट सिटी मॉडल बनाया ।

अवनीश तिवारी, प्रीतम सिंह, आर्यन जायसवाल, ने ग्रिड पावर प्लांट का मॉडल बनाया तान्या कुमारी, दिव्यंका कुमारी, रिया कुमारी, रिश्ता सिंह, सुप्रिया कुमारी, ने विश्व के सात अजूबा मॉडल तैयार किया, जंजीरों में जकड़ी मानवता, किडनी का कार्य , उपग्रह संचार, वर्षा एवं नदी, रूम में हीटर का मॉडल, कृषि का मॉडल, अपशिष्ट जल शोधन, तैरता हुआ शहर ,रॉकेट, पवन चक्की का मॉडल, ऐतिहासिक आंदोलन की पुस्तक, जल चक्र, ज्वालामुखी मॉडल ,बहुउद्देशीय कृषि रोबोट, विश्व का आश्चर्य , कलर का मॉडल, सौरमंडल का मॉडल, स्वचालित अग्निशामक यंत्र, सक्रिय ज्वालामुखी ,एफिल टावरका मॉडल, मोबाइल हाउस, नया संसद भवन ,केदारनाथ का मॉडल,ड्रोन कैमरा का मॉडल ,Ac का मॉडल, स्मार्ट डस्टबिन मॉडल ,सैटेलाइट का मॉडल, जय वन टॉप, हाइड्रोपोनिक खेती का मॉडल, सतत विकास ,पृथ्वी पर दिन और रात, टेस्ला कॉइल का मॉडल, अपशिष्ट से सर्वोत्तम, परमाणु ऊर्जा प्लांट, गांव का मॉडल, प्रदूषण और गैर प्रदूषण, चंद्र और सूर्य ग्रहण का मॉडल, ज्वालामुखी विस्फोट का मॉडल, एटीएम का मॉडल, फब्बारे का मॉडल, स्मार्ट सिटी योजना का मॉडल, ग्रेट पावर प्लांट का मॉडल, प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार स्वाइन, उप प्रधानाध्यापक वैभव कुमार पांडे, शिक्षक आईडी खान सर, विनोद तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव, मनोज पटेल, दिनेश चौरसिया सर, आलोक पांडेय,शंभू कुमार शर्मा शामिल थे । (1)बाईट— डायरेक्टर विजय

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *