रानीगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अमृत कुंज आश्रम के विपरीत दिशा में बरदही जाने के रास्ते के निकट पुराना ग्लास फैक्ट्री के पास जमीन पर स्थानीय किसान खेती-बाड़ी करते आए हैं इन किसानों का दावा है कि यह सभी यहां पर पुश्तैनी तौर पर खेती-बाड़ी करते आए हैं और इनको ऐसा करते हुए लगभग 80 साल के आसपास हो गया है। इनका कहना है कि मालिया परिवार के सदस्यों ने इनको यह जमीन दी थी ताकि यह लोग यहां पर खेती-बड़ी करके अपना गुजारा कर सकें लेकिन आज इनकी खड़ी फसल पर जेसीबी चला दिया गया इनका कहना है कि स्थानीय पूंजी पति के इशारे पर रानीगंज बोरो दो कार्यालय द्वारा रानीगंज पुलिस प्रशासन की मदद से और उनकी मौजूदगी में इन किसानों के खड़ी फसल पर जेसीबी चला दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उनकी फसल को नष्ट किया जा रहा था तब वहां पर रानीगंज बोरो दो कार्यालय के असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता और रानीगंज पुलिस थाना के अधिकारी भी उपस्थित थे उनकी मौजूदगी में उनकी फसल को नष्ट कर दिया गया इनका कहना है कि तकरीबन ₹50000 की फसल पर जेसीबी चला दिया गया अब यह सोचकर यह किसान परेशान है कि उन्होंने जो पैसे लगाए थे उसका क्या होगा इनका कहना है कि इन्हीं सब्जियों को बेचकर वह अपना गुजारा चलाते थे लेकिन जिस तरह से आज एक पूंजीपति के इशारे पर रानीगंज बोरो दो कार्यालय और रानीगंज थाना की मिलीभगत से इनके फसल को नष्ट कर दिया गया इनको अब समझ में नहीं आ रहा है
कि वह क्या करेंगे इनका कहना है कि राज परिवार के सदस्यों ने उनके पूर्वजों को यहां पर यह जमीन प्रदान की थी ताकि वह लोग यहां पर खेती-बाड़ी कर सके लेकिन अब जिस तरह से उन पर अत्याचार किया जा रहा है इससे उनके सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है इनका कहना है कि यह चाहते हैं कि पहले की ही तरह यह भविष्य में भी यहां पर खेती-बाड़ी कर सके और अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें हालांकि इस बारे में जब हमने रानीगंज बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि यह जमीन रॉबिन सेन स्टेडियम के नाम पर है और यह नगर निगम की जमीन है उन्होंने कहा कि इस पूरे जिले में कहीं पर भी सरकारी वृद्ध आश्रम नहीं है और वहां पर नगर निगम द्वारा एक सरकारी वृद्ध आश्रम बनाने का फैसला लिया गया है मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि वहां पर खेती-बाड़ी कर रहे किसानों से उन्होंने खुद बात की थी और उनको कहा था कि अगर उस जमीन के कागजात उनके पास हैं तो उन्हें दिखाई जाए लेकिन उनको समय दिए जाने के बावजूद किसान कागज नहीं दिखा सके जिस वजह से नगर निगम की तरफ से यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में रानीगंज के 34 वार्डों के पार्षद रानीगंज बोरो दो के असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता उनके साथ हैं हालांकि किसानों का कहना है कि वह लोग गरीब हैं किसी तरह से खेती बड़ी करके अपना गुजारा करते हैं इसलिए उनकी खड़ी फसल को जेसीबी चला कर नष्ट कर दिया गया लेकिन जमुरिया रानीगंज औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे कई कारखाने हैं जिनको नगर निगम द्वारा फाईन किया गया है क्योंकि उन्होंने कारखाना बनाने में अवैध जातिक्रमण किया है ऐसे कई कारखाने पर 300 करोड रुपए से ज्यादा का हर्जाना बकाया है। उनसे नगर निगम द्वारा ना तो हर्जाना वसूला जा रहा है और नहीं उन पर कोई कार्रवाई की जा रही है क्योंकि वह बड़े पूंजी पति हैं