भारत में चुनावी प्रक्रिया का महत्व केवल हमारे लोकतंत्र के स्तंभ के रूप में है ,बल्कि यह हमारे नागरिक अधिकार और कर्तव्यों का प्रतीक भी है । चुनावों में भाग लेना हमारे लोकतांत्रिक कर्तव्यों का हम हिस्सा है। या वोट देने का अधिकार हमें अपने समाज और राष्ट्र की दिशा तय करने में भागीदार बनाने का अवसर प्रदान करता है। लेकिन मतदान के बाद की प्रक्रिया को भी उतनी गंभीरता से लेनी चाहिए, क्योंकि हमारे चुनावी अनुभव का हिस्सा है “पहले मतदान फिर जलपान ” या सिर्फ एक कहावत नहीं बल्कि यह नागरिकों के लिए एक आदर्श भी है । धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुई पत्रकार वार्ता में धनबाद उपयुक्त माधवी मिश्रा जी ने कहा।
धनबाद संसदीय क्षेत्र शाम 5.30 बजे तक मतदान कुछ इस प्रकार रही विधानसभा सिंदरी 38 _70.87 निरसा 39_ 70.25 धनबाद 40_52.31 झरिया 41_ 55.23 टुंडी। 42_71.12 बाघमारा 43 ,_64.01 जहां टुंडी का मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा 71.12 रही वही धनबाद के सबसे कम 52.23 रही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता ने ज्यादा वोट किया । इसके अलावा बाघमारा विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी शरद महतो के समर्थक एवं निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थक आपस में भीड़ गए दोनों के बीच मारपीट की शिकायत दर्ज कि गई। सहयोगी अजीत कुमार झा के साथ दिलीप कुमार मिश्रा।