मांडू विस् चुनाव में 64.41प्रतिशत पड़े वोट ईवीएम में कैद हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण का मतदान बुधवार को मांडू विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। कहीं से भी किसी तरह की घटना नहीं होने की बात कही गई है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिलाप्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई थी। मांडू विधानसभा में 64.41 मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति बज्र गृह स्थल के लिए भेज दिया गया। मतदान पूर्ण होने पर ईवीएम मशीनों को सील करके कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच बाजार समिति भेज दिया गया है। जहां मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
Posted inJharkhand