कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के सरैयां पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद हेतु अभिषेक सिंह ऊर्फ चंचल ने आज बुधवार को अपना पैक्स नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन में सरैयां पंचायत सैकडो ओ की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों के द्वारा फूलों की माला से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि सरैयां पंचायत की जनता जो प्यार दुलार पहले से देती आ रही है आगे भी अपना प्यार दुलार बनाए रखेंगी। उन्होंने कहा कि पंचायत की भगवान रूपी जनता मुझे विश्वास है कि अपना आशीर्वाद जरूर देगी इसलिए जनता की मांग पर मै पैक्स अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल किया हूं। जनता का आशीर्वाद मिला तो इस बार पंचायत में परचम लहराने का काम करूंगा पंचायत में किसानों की फसल की उचित कीमत एवं सरकार द्वारा किसानों की सुविधा धरातल पर उतर कर पंचायत के किसानों को देने का काम करूंगा इस बार किसानों के लिए बेहतर प्रयास करूंगा उन्होंने बताया कि किसानों को खाद व बीज की उचित कीमत ससमय उपलब्ध इससे पहले नहीं हो पाती थी पंचायत की जनता अगर मुझे जीतती है तो किसान पूरी तरह प्रसन्न हो जाते जाएंगे पंचायत के युवा
किसान किसानी छोड़कर पलायन कर रहे हैं। इस बार अगर मैं पैक्स में चुनाव जीत जाऊंगा तो युवाओं के बेहतर विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतर कर युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करूंगा किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत मीले एवं समय पर खाद एवं सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा मुहैया कराई जाए तो हमारा देश कृषि प्रधान देश है निश्चय ही युवा किसानी में भी अपना भविष्य संवारने का काम करेंगे और उन्हें रोजगार मिल पाएगा। वही सरैयां पंचायत के लोगों ने कहा की पंचायत की जनता इस बार बदलाव चाहती है हम लोग युवा चेहरा अभिषेक कुमार सिंह उर्फ चंचल को चाहते है। और हम सभी पंचायत के किसान मतदाता अपना मत देकर चंचल सिंह को विजई बनाएंगे। वहीं लोगों ने कहा कि अभिषेक कुमार सिंह उर्फ चंचल एक युवा है और इनसे किसानों को काफी उम्मीद है ये पैक्स का चुनाव जीतेंगे तो किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत सरकार द्वारा दी जा रही हर सुविधा सहसमय में दिलाने का काम जरूर करेंगे। इसलिए सरैयां पंचायत की जनता इस बार भी आशीर्वाद स्वरूप अपना मत देकर अपना पैक्स अध्यक्ष बनाने के लिए संकल्प ले चुकी है।