प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप, सीमा सुरक्षा बल के 59 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप, हजारीबाग के 59वें स्थापना दिवस को के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक के नेतृत्व में बडे ही जोश व उमंग के साथ मनाया गया। प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय राष्ट्रीय महत्व का दायित्व प्राप्त सीमा सुरक्षा बल का अग्रणी प्रशिक्षण संस्थान है। संस्थान की स्थापना 18 नवम्बर 1966 को लेफ्टिनेंट कर्नल आर0 पी मैकिलिफ द्वारा की गई। इस संस्थान में बल के कार्मिकों को न केवल पेशेवर गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिये जाते है जोकि कर्तव्य निर्वहन एवं बल के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए अनिवार्य हैै अपितु केन्द्रीय सशस्त्र बलों, राज्य पुलिस बलों एवं IRB के प्रशिक्षुओं को भी कई विशेष कोर्सो में प्रशिक्षित किया जाता है। भारत सरकार द्वारा संस्थान को “सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स“ की मान्यता प्रदान की गई है जिसमें सी0आई0-सी0डी0ओ0 व बी0डी0 कोर्स शामिल है। इन्ही विशेषताओं के कारण संस्थान को आई0 एस0 ओ0 9001-2015 प्रमाणित संस्थान का दर्जा दिया गया है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मेरू परिसर में सभी सीमा प्रहरियों के लिए विशेष संस्कृतिक कार्यक्रम और प्रहरी भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर आस-पास के सेवानिवृत्त कार्मिको
को आमंत्रित किया गया। भोज में मेरू कैम्प के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक एवं प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के जॉज और ब्रास बैण्ड की रंगारंग प्रस्तुति व देशभक्ति गीतों ने प्रहरी भोज में उपस्थित कार्मिकों का दिल जीत लिया। श्रीमती नीतू बन्याल, बावा प्रमुख, मेरू कैम्प, हजारीबाग के नेतृत्व में परिसर में प्रहरी संगिनियों एवं बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित दोपहर भोज का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ट बावा सदस्याएं, प्रहरी संगिनियां एवं उनके परिजन बडी संख्या में उपस्थित रहे। स्थापना दिवस पर सीमा प्रिया हॉल में महानिरीक्षक महोदय की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान बीते वर्ष बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों को महानिरीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। महानिरीक्षक ने अपने संबोधन संदेश में सभी उपस्थित अधिकारिगणों एवं कार्मिकों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होने स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य समारोह के लिए संस्थान के संबंधित स्टाफ की सराहना की। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की ये देशव्यापी प्रतिष्ठा आप सभी के सुयंक्त प्रयत्नों का ही परिणाम है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि संस्थान अपने उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति में निरंतर आगे बढे़गा और सम्पूर्ण देश में प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपनी ख्याति को बनाए रखते हुए नई ऊंचाईयों को छुएगा।