कैमूर के हर प्रखंड में पैक्स चुनाव अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 13 नवम्बर से ही शुरू हो गया है जिसको लेकर सभी प्रखंड क्षेत्र में कई प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं तो वहीं कई लोग जीत के लिए ताल ठोक रहे हैं, तो वहीं भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सरैयां पंचायत से युवा प्रत्याशी विक्की पांडेय ने भी जीत के लिए ताल ठोक दिया है, जहां वह कल गुरुवार को पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भगवानपुर ब्लॉक में नामांकन करेंगे, वहीं विक्की पांडेय का साफ दावा है कि इस बार हम पैक्स का चुनाव जीतने जा रहे हैं, क्योंकि यहां के युवा हमारे साथ हैं
और अब युवा इस क्षेत्र में बदलाव चाह रहे हैं, उन्होंने कहा कि मेरा जितने के बाद यही मुद्दा रहेगा कि किसानों को हर सीजन में हर सामग्री उपलब्ध कराना, एवं युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार दिलाना, क्योंकि अब यहां के युवा और किसान बदलाव चाह रहे हैं, उन्हीं के बदौलत मैं नामांकन कराने जा रहा हूं और जीत भी हांसिल करूंगा क्योंकि युवा और किसान के अलावे सरैयां पंचायत के सभी मतदाता मलिक हमारे साथ हैं, वहीं सरैयां पंचायत के मसही गांव निवासी इंद्रजीत बिंद,सुमित सिंह ने कहा कि जो अभी पैक्स अध्यक्ष थे तो उनके कार्यकाल में ना तो किसानों को समय पर खाद दिया जाता था और नहीं बीज का वितरण किया जाता था, इसके साथ ही हमलोग धान गेहूं की खरीदारी करने पर भी समय से पैसा का भुगतान किया जाता था, इसलिए इस बार हमलोग मन बना चुकें है कि चाहे कुछ भी हो जाय लेकिन हमलोग विक्की पांडेय को पैक्स का चुनाव जीता कर उन्हें पैक्स अध्यक्ष बनाएंगे ताकि यहां के किसानों को सही समय पर पैक्स का लाभ मिल सके।