कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के जैदपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद हेतु संजय सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन में जैदपुर पंचायत से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों के द्वारा फूलों की माला से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जैदपुर पंचायत की जनता अपनाbप्यार दुलार देती आ रही है आगे भी अपना प्यार दुलार बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जैदपुर पंचायत की जनता बदलाव चाहती है
इसलिए जनता की मांग पर पैक्स अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल किया हूं। जनता का आशीर्वाद मिला तो जैदपुर पंचायत में किसानों की फसल की उचित कीमत एवं सरकार द्वारा किसानों की सुविधा बिल्कुल नहीं मिलती है मैं किसानों के लिए सभी संसाधन मुहैया कराने का काम करूंगा। उन्होंने बताया कि किसानों को समय पर न तो खाद मिल पाती है न हीं उनके उपज की उचित कीमत मिल पाती है। जिसकी वजह से लोग खेती किसानी से दूरी बनाते जा रहे हैं और युवा किसानी छोड़कर पलायन कर रहे हैं। यदि किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत मीले एवं समय पर खाद एवं सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा मुहैया कराई जाए तो हमारा देश कृषि प्रधान देश है निश्चय ही युवा किसानी में भी अपना भविष्य संवारने का काम करेंगे और उन्हें रोजगार मिल पाएगा। वही जैतपुर पंचायत के लोगों ने कहा की पंचायत की जनता बदलाव चाहती है। किसानों को न तो समय पर खाद मिल पाती है ना ही उनके उपज की उचित कीमत मिलती है जिसे लेकर किसानों में नाराजगी है। वहीं लोगों ने कहा कि संजय सिंह एक युवा है और इनसे लोगों को काफी उम्मीद है कि ये पैक्स का चुनाव जीतेंगे तो किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत सरकार द्वारा दी जा रही हर सुविधा समय पर मिलेगी। इसलिए जैदपुर पंचायत की जनता इस बार संजय सिंह को अपना पैक्स अध्यक्ष बनाने के लिए संकल्प ले चुकी है।