हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की 107 वीं जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष लखराज सिंह ने कहा कि नहरू परिवार को देशभक्ति की घूंटी मानो बचपन से ही पिलाई गई है । मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू के बाद इन्दिरा गांधी ने देश को सुदृढ नेतृत्व दिया । 1971 का बंगलादेश के स्वातंत्र्य का युद्ध उनके सक्रिय सहयोग से ही जीता जा सका । महिला होते हुए भी दुर्गा देवी सी क्षमता और शक्ति का परिचय का इस कुशल राजनीतिज्ञ के जीवन ने स्वाधीनता के वर्षो में प्रत्यक्ष अनुभव कराया । निर्गुट देशों के संगठन व विश्वशांति हेतु उनके प्रयासों को
सदा याद किया जाएगा । कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार प्रदेश सचिव बिनोद सिंह पूर्व अध्यक्ष अबिद अंसारी महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, लाल बिहारी सिंह, गोविंद राम, राजू चौरसिया, सुनिल अग्रवाल, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, अजय गुप्ता, कृष्णा कुमार यादव, सलीम रजा, रूप कुमारी टोप्पनो, बिन्दु कच्छप, दिलीप कुमार रवि, संजय तिवारी, सुनिल सिंह राठौर, जावेद इकबाल, सदरूल होदा, बाबर अंसारी , कैलाश पति देव, राजीव कुमार मेहता, रविन्द्र कुमार सिंह, साजिद अली खान, रोहन ठाकुर, मनोज मोदी, अनिल भुईंया, भैया असीम कुमार, दरगाही खान, सैयद अशरफ अली, सुरेन्द्र कुमार, मुस्ताक अंसारी, अजय राणा, सुरेश कुशवाहा, अजय सिंह, मो. आसिफ, नरेश गुप्ता, मिथिलेश दुबे, अमर सिंह यादव के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।