देवघर जिले के रोहिणी नावाडीह फाटक के पास मंगलवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां, आसनसोल झाझा मेमू गाड़ी एक मालवाहक ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन बोगी पटरी से उतर गई। यह घटना जसीडीह-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर नावाडीह क्षेत्र में हुई है। हादसे के बाद जसीडीह-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद रेल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त
जसीडीह-हावड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक बंद नहीं था, जिससे ट्रक पटरी पार कर रहा था। जैसे ही ट्रक ने पटरी पार की, सामने से झाझा मेमू ट्रेन आ गई और दोनों के बीच टक्कर हो गई। ट्रेन ने ट्रक को कुछ दूरी तक घसीटा। ट्रक पर एस्बेस्टस लदा हुआ था, जिससे ट्रक का काफी नुकसान हुआ और उसके परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गेटमैन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेलवे प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया। वहीं, गेटमैन घटना के बाद फरार हो गया है। रेलवे प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है।