ग्वालियर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस का नेतृत्व करना चाह रहे थे लेकिन ऐसा नहीं कर सके। यह भी सही है कि कांग्रेस नेतृत्व विहीन है उनसे पूछा गया था कि पूर्व सीएम दिग्विजय कांग्रेस को नेतृत्व विहीन बता रहे हैं। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह की बातें करके वे अपनी खीझ निकाल रहे हैं। वह कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाह रहे थे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका ।बीते दिनों कांग्रेस कार्यालय में भारत जोड़ो यात्रा के सह प्रभारी और जिलाध्यक्ष के बीच हुए विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जैसी संस्कृति है वैसी ही घटनाएं सामने आती है। वहां किसी को भी किसी का नेतृत्व स्वीकार नहीं है ।इसलिए कांग्रेस में इस तरह की घटनाएं आम है ।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार दोपहर बाद पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे थे ।जहां उन्होंने वीआईपी मूवमेंट और अपराधों की समीक्षा की। ग्वालियर में 16 अक्टूबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। उनकी यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की उन्होंने की है ।साथ ही अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं ।पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 2020-21 के मुकाबले इस साल अपराधों में कमी आई है ।लूट चोरी हत्या बलात्कार जैसे मामलों में अन्य सालों के मुकाबले कमी आई है। वही एनडीपीएस के मामलों में पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
Posted inMadhya Pradesh