
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के हॉल में कोयलांचल के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर डीपी बरनवाल की शोकसभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने डॉ बरनवाल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। चेंबर के अध्यक्ष रोहित खेतान, पूर्व अध्यक्ष अरुण भारतीया, श्री सीताराम जी भवन स्टेट के अध्यक्ष जुगल प्रसाद गुप्ता, व्यावसायिक प्रतिष्ठान के प्रमुख सनदीप भालोटियां, कोलफील्ड प्रेस क्लब के प्रमुख विमलदेव गुप्ता, पूर्व पार्षद आरिज़ जलेस, कोलकाता से आए साहित्यकार सरदार रावेल पुष्प, पत्रकार दलजीत सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय पत्रकार डॉ बरनवाल के द्वारा समाज में सकारात्मक कार्य किए जाने को लेकर अपना- अपना वक्तव्य दिया। पत्रकार एवं कार्यक्रम के संयोजक विमलदेव गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर साहिब टीडीबी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। पत्रकारों के अभिभावक थे उनके चले जाने से हमारे पत्रकार जगत को काफ़ी क्षति पहुंची है। संचालन पत्रकार कुमार जितेंद्र ने किया।
https://youtu.be/EkhNVY5V98w