24- मांडू विधानसभा आम चुनाव 2024 के मतदान के पश्चात ईवीएम- विविपेट एवं उसके साथ सभी तरह के प्रपत्रों को जमा करने से संबंधित विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी के रूप में डीएलओ निर्भय कुमार के साथ जिला मास्टर प्रशिक्षक के रूप में देवकांत शर्मा और राकेश रंजन के द्वारा 24-मांडू विधानसभा निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त
पदाधिकारी एवं कर्मियों को विस्तारपूर्वक उनके कार्यो के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में उन्हें बताया गया कि 20 नवंबर 2024 को मतदान के पश्चात बाजार समिति हज़ारीबाग में ईवीएम-विविपेट के साथ कई महत्वपूर्ण एवं सभी तरह के प्रपत्र भी जमा किये जायेंगे। प्रशिक्षण ले रहे पदाधिकारी एवं कर्मियों को ईवीएम-विविपेट का रखरखाव बेहतर एवं सुरक्षित तरीके से करने के बारे में भी बताया गया।