बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी सत्रुधन महतो, जो सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई हैं, विवादों में घिर गए हैं। सामने आया है एक ऐसा मामला, जिसने राजनीतिक शुचिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।इस वायरल ऑडियो में सत्रुधन महतो अपने ही पार्टी कार्यकर्ता से बेहद अभद्र भाषा में बात करते सुने गए। केडर को गाली-गलौज और धमकी दी जा रही है।जो नेता अपने कार्यकर्ता से ऐसे बात करता है, वह जनता से कैसा व्यवहार करेगा?
ऐसे नेता को सत्ता में लाना खतरनाक साबित हो सकता है।यह केवल व्यक्तिगत व्यवहार नहीं, बल्कि पार्टी के भीतर अनुशासन और नैतिकता पर सवाल उठाता है। भाजपा को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।क्या सत्रुधन महतो इस विवाद पर कोई सफाई देंगे? या यह मामला जनता की अदालत में उन्हें भारी पड़ जाएगा? सोच-समझकर वोट देने का समय है।