दुर्गापुर कांकसा के राजकुसुम गांव में 71वां निखिल भारत सहकारी सप्ताह उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पंचायत एवं सहकारिता विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, पांडवेश्वर के विधायक सह तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम,दुर्गापुर महकमा शासक सौरभ चटर्जी,कांकसा ब्लॉक सामूहिक विकास अधिकारी पर्णा डे, एसबीएसटीसी सेल के अध्यक्ष सुभाष मंडल, बर्दवान सहकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, कांकसा मत्स्य समिति के अध्यक्ष भवानी भट्टाचार्य, कृषि एवं सहकारिता पदाधिकारी नव कुमार सामंत एवं सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री समेत अन्य अतिथियों ने
दीप प्रज्ज्वलित कर किया.राज्य के अन्य जिलों की तरह पश्चिम बर्दवान जिला भी सात दिनों तक सहकारिता सप्ताह मना रहा है. मूलतः भविष्य में इन सहकारी संगठनों को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर कुछ चर्चाएं होती हैं। इसके अलावा, इस मंच से पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न सहकारी समितियों को सरकारी वित्तीय अनुदान प्रदान किया जाता है ताकि वे सहकारी संगठन मजबूत हो सकें। इसके अलावा कई महिला संगठनों को सिलाई मशीनें उपलब्ध करायी गयीं. जो लोग सहकारी समिति के सदस्य हैं वे कठिनाइयों के दौरान सहकारी समिति से अल्प ऋण के साथ वित्तीय सहायता ले सकते हैं। और उन्हें समय पर ऋण सहकारी समितियाँ लौटानी होंगी ताकि अन्य सदस्यों को लाभ हो तभी ये सहकारी समितियाँ भविष्य में जीवित रहेंगी और आम लोगों के लिए उपयोगी होंगी।