सुल्तानपुर पट्टी
आमिर हुसैन की रिपोर्ट
कोसी नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
बढ़ते जलस्तर से लोगों में बना डर का माहौल
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त बना हुआ है, वही रामनगर बैराज से 32000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे बन्नाखेड़ा और सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कोसी नदी में छोड़े गए भारी मात्रा में पानी से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है। बता दें कि बीते 4 दिनों से पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, रामनगर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने की सूचना से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं बन्नाखेड़ा और सुल्तानपुर पट्टी से गुजर रही कोसी नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है वहीं भारी मात्रा में रामनगर बैराज से पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट पर दिखाई दे रही है। वहीं चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर पट्टी जगजीत सिंह साही ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि कोई भी नदी के आसपास ना जाए।।